शिमला : रोहड़ू में हार्डवेयर की दुकान में भड़की आग, चार मंजिला भवन जलकर राख
ewn24news choice of himachal 14 Dec,2023 4:58 am
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण
शिमला। जिला शिमला के रोहड़ू मुख्य बाजार के समाला में बुधवार शाम चार मंजिला भवन में भीषण आग भड़क गई। ये आग ठाकुर हार्डवेयर की दुकान में लगी है। अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। कड़ी मशक्कत के बाद आसपास के भवनों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रोहड़ू बाजार में रामपुर-समरकोट मार्ग पर समाला में स्थित ठाकुर हार्डवेयर के चार मंजिला भवन की ऊपर वाली मंजिल में हार्डवेयर की दुकान और उससे नीचे की तीन मंजिलों में स्टोर हैं। बुधवार शाम करीब 4:30 बजे अचानक दूसरी मंजिल में आग भड़क गई। स्टोर में पेंट, प्लास्टिक बोर्ड, प्लाई और अन्य सामान रखा हुआ था। आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।
करीब एक घंटे में भवन की चारों मंजिलें आग की चपेट में आ गईं। इसके आसपास के सभी भवनों में भी हार्डवेयर की दुकानें व स्टोर बने हुए हैं जिनको भी खतरा पैदा हो गया। आग पर काबू पाने के लिए चिड़गांव व आसपास के दमकल केंद्रों से दमकल वाहनों को बुलाया गया। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।
डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी ने बताया कि आग से एक भवन पूरा जल चुका है। आसपास के भवनों को बचा लिया गया है। प्राथमिक जांच में आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है। अग्निकांड में लाखों के नुकसान की आशंका है। हालांकि किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news