ऋषि महाजन/नूरपुर। जिला पुलिस नूरपुर ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। एक किलो 122 ग्राम चरस बरामदगी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो युवक पहले से गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
बता दें कि तीन मई को थाना ज्वाली की टीम ने 32 मील एनएच-154 पर नाकाबंदी के दौरान एक बलेनो कार (HP38J-J-1001) को रोका था। कार में सवार गुरप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी जुगियाल, तहसील शाहपुरकंडी, जिला पठानकोट और रोहित पुत्र सरदारी लाल निवासी सुतराहड़, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा से एक किलो 122 ग्राम चरस बरामद की गई थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ थाना ज्वाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत केस नंबर 47/25 दर्ज किया गया। पूछताछ में सामने आया कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं।
पुलिस ने जांच के बाद चार मई को गांव सुतराहड़ में छापेमारी की। यहां से पारस पुत्र चमन लाल निवासी सुतराहड़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई नियमानुसार जारी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।