हरिपुर। पौंग की मछली का गर्मियों का रेट 177 तो सर्दियों का 253 रुपए प्रति किलोग्राम तय हुआ है। पिछले साल के मुकाबले सर्दियों के रेट में एक रुपए का इजाफा हुआ है। मत्स्य सहकारी सभा हरिपुर की वर्ष 2025-26 में मछली उठाने की खुली बोली मत्स्य सहकारी सभा हरिपुर के रोड डिब्बर (बंगोली) स्थित मत्स्य अवतारण केंद्र में हुई।
बोली दोपहर 2 बजे के बाद सहायक निदेशक मत्स्य पौंग डैम संदीप कुमार की अध्यक्षता में करवाई गई। इस दौरान निरीक्षक सहकारी सभाएं देहरा यशवीर सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभा के प्रधान परस राम ने बताया कि उक्त बोली की प्रक्रिया सहायक निदेशक मत्स्य पौंग डैम की अध्यक्षता में सोसाइटी के सदस्यों के सामने शांतिपूर्ण ढंग से करवाई गई।
इस दौरान पिछले वर्ष की अपेक्षा में सर्दियों के मूल्य में 1 रुपए की बढ़ोतरी के साथ ठेकेदार वेद प्रकाश राजेंद्र फिश कंपनी सेक्टर 7सी चंडीगढ़ ने आगामी वर्ष के लिए मछली उठाने का ठेका प्राप्त किया। इस प्रकार नई बोली के अनुसार वर्ष 2025-26 में गर्मियों में पौंग डैम की हरिपुर सोसायटी से मछली उठाने की दर 177 रुपए प्रति किलोग्राम व सर्दियों में मछली उठाने की नई दर 253 रुपए प्रति किलोग्राम तय की गई।
मत्स्य सहकारी सभा हरिपुर के प्रधान पारस राम राम ने बोली प्रक्रिया के दौरान उपस्थित सहायक निदेशक मत्स्य पौंग डैम संदीप कुमार व फिशरी ऑफिसर को शाल देकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित शिकारियों का बोली प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए धन्यवाद किया।