मंडी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 की तैयारियों के दृष्टिगत 9 फरवरी को 33/11 केवी सब स्टेशन समखेतर की आवश्यक मरम्मत एवं रख रखाव का कार्य किया जाएगा।
हिमाचल : स्टेट कैडर में होंगे राजस्व विभाग सहित इन ऑफिस के ये कर्मचारी, अधिसूचना जारी
सहायक अभियंता विद्युत मंडल-एक नरेश ठाकुर ने सूचित किया है कि इस कार्य के चलते 9 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोअर व अप्पर समखेतर, गौल पौढी, बालक रूपी, खत्री सभा, मोती बाजार, अस्पताल रोड, पैलेस कॉलोनी, जेल रोड़, दो अम्ब, पंजेठी, टारना रोड़, परिधि गृह, डाइट, रवि नगर, सुहड़ा मुहल्ला, महाजन बाजार, उपायुक्त कार्यालय, सेरी बाजार, चौबाटा बाजार, भूतनाथ बाजार, भगवाहन मुहल्ला, बंगला मुहल्ला, पड्डल, रामनगर, पुलघराट, विश्वकर्मा मंदिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी तथा इन क्षेत्रों के साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी।
इसके अतिरिक्त सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर 3 होशियार सिंह ने भी सूचित किया है कि 10 फरवरी को बिजनी सव स्टेशन की मरम्मत के कारण बाड़ी, बनाणु, लोअर बिजनी, जवाहरनगर, खलियार, छिपणु, पुरानी मंडी, उपायुक्त आवास, ढांगसीधार, मैगल, टांडू, पाखरी, मसेरन, दं्रग, तांदी, नसलोह, रोपडू, स्कोर तथा इनके साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जा सकता है।