ऋषि महाजन/नूरपुर। स्कूली परीक्षाएं नजदीक और कोई भी छात्र सवालों का सही जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में सवाल उठता है कि छात्र परीक्षा की तैयारी कब करेंगे। ऐसा मामला कांगड़ा जिला के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरियां में सामने आया है।
तहसीलदार नूरपुर राधिका सैनी ने खैरियां स्कूल का औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार सहित पंचायत प्रतिनिधि भी निरीक्षण टीम में शामिल रहे। तहसीलदार नूरपुर राधिका सैनी के स्कूल में अचानक पहुंचने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
निरीक्षण टीम ने बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील की भी चेकिंग की। इसके अलावा प्रत्येक क्लास में बैठे बच्चों व अध्यापकों से भी बातचीत की। मार्च के पहले हफ्ते में छात्रों की फाइनल परीक्षा होने वाली है, ऐसे में तहसीलदार ने प्रत्येक क्लास में जाकर छात्रों से विषय से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल भी पूछे। जिनका किसी भी क्लास का कोई भी छात्र सही जवाब नहीं दे पाया। इसको लेकर तहसीलदार ने हैरानी जताई। क्योंकि फाइनल परीक्षा बिल्कुल नजदीक हैं, ऐसे में छात्र कब परीक्षा की तैयारी करेंगे।
दूसरी तरफ शौचालय की हालत पर भी निरीक्षण टीम संतुष्ट नहीं दिखाई दी। कुल मिलाकर स्कूल में निरीक्षण के दौरान कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। इस पूरे मामले पर पंचायत पूर्व प्रधान विक्रम सिंह बिट्टू व मौजूदा उपप्रधान राहुल कुमार ने बच्चों के भविष्य को लेकर गहरी चिंता जताई।
सरकार व शिक्षा विभाग से अपील करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों की बिगड़ती हालत पर उचित कदम उठाने पर भी बल दिया जाए। समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करते रहना चाहिए, ताकि देश की आने वाली भावी पीढ़ी सुरक्षित हो सके।