ऋषि महाजन/नूरपुर। विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के विधायक रणबीर सिंह निक्का ने पक्का टियाला पंचायत का दौरा कर भारी बारिश से प्रभावित हुए परिवारों का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने गाँव में जाकर उन घरों का निरीक्षण किया, जिनमें हाल की बारिश और खड्ड में उफान आने से नुक़सान पहुंचा था।
विधायक निक्का ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने मौके पर ही घोषणा की कि पक्का टियाला खड्ड की चैनलाईजेशन और रास्ता निर्माण के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूरा हो जाने से भविष्य में बारिश और बाढ़ के समय गाँव को नुकसान से बचाया जा सकेगा।
गांववासियों ने विधायक के इस आश्वासन पर संतोष जताया और उम्मीद जताई कि जल्द ही काम शुरू होगा। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बरसात के दिनों में खड्ड में पानी बढ़ने से खेतों और रास्तों को भारी नुकसान होता है। कई बार तो पानी घरों तक पहुँच जाता है, जिससे लोग दहशत में रहते हैं।