ऋषि महाजन/नूरपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नूरपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मई माह में आए नशे की खरीद-फरोख्त मामले से जुड़े वांछित आरोपी को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना रैहन के तहत 29 मई 2025 को राजा का तालाब क्षेत्र में गश्त के दौरान सुनील कुमार उर्फ नोखा निवासी ज्वाली के कब्जे से 23.98 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई थी। इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ ND\&PS Act के तहत मामला दर्ज किया था।
पूछताछ और जांच के दौरान यह सामने आया कि इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं। उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी कड़ी में पुलिस ने वांछित आरोपी रोबिन सिंह उर्फ बोबी निवासी मकबूलपुरा, अमृतसर (पंजाब) को 30 अगस्त शनिवार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी एक अन्य एनडीपीएस के मामले में भी शामिल रह चुका है। इस केस की आगे की कार्रवाई नियमानुसार जारी है।