कांगड़ा : जसूर में ट्रक ने कुचली स्कूटी सवार महिला, गई जान
ewn24news choice of himachal 14 Apr,2024 12:26 am
फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी पर लगे लापरवाही के आरोप
ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के तहत जसूर में शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
हालांकि, मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फोरलेन के निर्माण में डायवर्जन को सही तरीके से न दर्शाने के कारण ये हादसा हुआ है।
लोगों का कहना है कि ये सारा का सारा कसूर फोरलेन कंपनी का है। जिस जगह पर इनका दिल करता है गड्डे कर देते हैं, पुराना काम इनका खत्म नहीं होता और नया शुरू कर देते हैं।
कछुआ चाल से काम चला हुआ है। जसूर बाजार के समस्त दुकानदारों का धूल से बुरा हाल है, लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है।