जयराम बोले, काजा प्रकरण दुर्भाग्यपूर्ण, एक साथी को लगी चोट- करेंगे शिकायत
ewn24news choice of himachal 21 May,2024 12:47 am
ऐसी हरकतों से लग रहा बौखलाहट में कांग्रेस
काजा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने लाहौल स्पीति के काजा में घटित प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह कार्यक्रम के सिलसिले में मंडी के भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और लाहौल स्पीति विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर के साथ काजा आए हुए थे। रैली के लिए भाजपा ने अनुमति ली थी।
पर बहुत दुख के साथ कहना पड़ा रहा कि भाजपा के कार्यक्रम स्थल के सामांतर ही कांग्रेस को भी कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई। ऐसा पहली बार हुआ होगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को डिसटर्ब करने की कोशिश की। वापस जाते वक्त उनका काफिला रोकने की कोशिश की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथराव किया। इसमें उनके एक साथ को चोट लगी है, उनकी टांग फ्रेक्चर हुई है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस हरकत से लगा रहा कांग्रेस बौखलाहट में है और सत्ता के नशे में है। जिस भी अधिकारी ने ऐसी हरकत की और सामांतर अनुमति दे दी इन सब बातों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी।
बता दें कि भाजपा नेता काजा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। यह इलाका भी मंडी संसदीय क्षेत्र में आता है। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, लाहौल स्पीति से भाजपा के प्रत्याशी रवि ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
कंगना के पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया और काले झंडे दिखाकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना गो बैक के नारे लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कंगना रनौत ने बीते समय में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसका वह विरोध करते हैं।