हिमाचल : जिला भाषा अधिकारी व आचार्य ज्योतिष परीक्षा की Answer Key जारी
ewn24news choice of himachal 13 Sep,2023 12:47 am
11 और 12 सितंबर को आयोजित किए थे स्क्रीनिंग टेस्ट
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग ने रिसर्च असिस्टेंट/जिला भाषा अधिकारी स्क्रीनिंग टेस्ट की Answer Key जारी कर दी है। स्क्रीनिंग टेस्ट 12 सितंबर को आयोजित किया था।
आंसर की (Answer Key) में दर्शाए गए किसी उत्तर को लेकर अगर किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वह 19 सितंबर 2023 तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। आपत्ति खुद आयोग कार्यालय में आकर दी जा सकती है। डाक द्वारा या कुरियर से भी भेजी जा सकती हैं। ईमेल और अन्य किसी माध्यम से आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी।
इसके अलावा आचार्य (ज्योतिष) स्क्रीनिंग टेस्ट की Answer Key भी जारी कर दी गई है। स्क्रीनिंग टेस्ट 11 सितंबर को आयोजित किया गया था। आपत्तियां 19 सितंबर तक भेजी जा सकती हैं।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/09/Research-AssistantDistrict-Language-Officer06f68041-9396-4223-a0b6-07fde5e4746d.pdf" title="Research AssistantDistrict Language Officer06f68041-9396-4223-a0b6-07fde5e4746d"]