राजगढ़ : जुब्बल चंदेश में शिरगुल महाराज के मंदिर में लगी आग, 25 लाख का नुकसान
ewn24news choice of himachal 06 Dec,2023 12:40 am
राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल में नेहरपाब पंचायत के जुब्बल चंदेश में स्थित शिरगुल महाराज के मंदिर में आग लग गई। मंगलवार दोपहर को ये अग्निकांड हुआ है।
इस अग्निकांड में मंदिर में रखी मूर्तियां, सोने-चांदी के आभूषण व नकदी आदि जलकर राख हो गए हैं। इसमें करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत ये रही कि जिस समय आग लगी आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था इसलिए किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जुब्बल गांव के जगजीत ठाकुर देवा उर्फ काकू ने बताया कि ये अग्निकांड मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। मंदिर के पुजारी (घणीता) राजिंदर देवा सुबह करीब 10.30 बजे पूजा-अर्चना करने के बाद यहां से निकल गए। जाते समय उन्होंने मंदिर के गेट पर ताला लगाया और किसी काम से राजगढ़ निकल गए।
करीब 12 बजे अचानक मंदिर में से आग की लपटें और धुआं उठने लगा। गांव के लोगों ने जैसे ही ये नजारा देखा तो तुरंत वहां इकट्ठे हुए और आग बुझाने जुट गए। हालांकि आग तेजी से भड़की और मंदिर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
जुब्बल चंदेश के आराध्य देव शिरगुल महाराज के इस मंदिर का हाल ही में जीर्णोद्धार किया गया था। दो मंजिला मंदिर की चिनाई पत्थरों से की गई थी और दूसरी मंजिल में देवदार की लकड़ी से बनी थी जिस पर नक्काशी की गई थी।
इस मंदिर में अष्टधातु की 7 बड़ी मूर्तियां, तीन पाप की मूर्तियां, तीन नेवी की मूर्तियां, छत्र, करीब दो किलो चांदी, पीतल व सोने का सामान रखा था। ये सारा सामान आग में जलकर राख हो गया है।
आकलन के अनुसार करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।