Breaking News

  • हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड कल जारी करेगा 12वीं का रिजल्ट, इतने बजे होगा जारी
  • Nops पब्लिक स्कूल घुमारवीं का 10वीं का परिणाम बेहतरीन, सभी छात्र प्रथम श्रेणी में पास
  • शिमला : MTB हिमालया साइकिल रेस का आगाज, 100 से अधिक साइकलिस्ट ले रहे भाग
  • 10वीं में झिड़ियां स्कूल का शानदार प्रदर्शन : 654 अंकों के साथ हर्षिका ने किया टॉप
  • जसूर में किसान विश्राम गृह का लोकार्पण, 1.35 करोड़ रुपये हुए हैं खर्च
  • नगरोटा बगवां : जंगली जानवरों के लिए लगाई फाही में फंसा कुत्ता
  • श्री नैना देवी जी के री में आंधी-तूफान : फर्नीचर की दुकान में गिरी आसमानी बिजली
  • विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका : 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां होंगे इंटरव्यू
  • हिमाचल : ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित नहीं मिल रहा वेतन, सीएम की यह फरियाद
  • मझीण स्कूल में 10वीं का परिणाम बेहतरीन, 672 अंकों के साथ सानिया चौधरी प्रथम

रामपुर-नोगली मार्ग पर सतलुज में गिरी कार, एक परिवार के 4 लोग लापता

ewn24news choice of himachal 13 Jul,2023 4:11 am

    रामपुर बुशहर। शिमला जिला में रामपुर-नोगली सड़क मार्ग एनएच 5 पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी। इस घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों के लापता होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार बीती रात रामपुर-नोगली सड़क मार्ग में एक आल्टो गाड़ी (एचपी 06बी-0469) दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज नदी में गिर गई। अभी भी सतलुज में गिरी गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

    पुलिस को छानबीन से जानकारी मिली कि गाड़ी में करीब 4 लोग बैठे थे जोकि लापता हैं। सतलुज नदी में पानी की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लापता लोगों में राजीव (30) पुत्र लायक राम, मेहर सिंह (32) पुत्र ईश्वर दास, शीतला देवी (28) पत्नी मेहर सिंह और सुंदला देवी पत्नी लायक राम (56) गांव लाहड़ू डाकघर खडाहन, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला के रहने वाले हैं। सभी लापता एक ही परिवार के सदस्य हैं।

    जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्य बीमार व्यक्ति को रामपुर के खनेरी अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। लंबे समय से क्षेत्र में भारी वर्षा होने के कारण सतलुज नदी के तेज बहाव से सड़क मार्ग का डंगा नदी में गिर गया है। इस कारण सड़क मार्ग तंग हो गया है।

    बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक को खराब सड़क मार्ग के बारे में जानकारी नहीं मिली, ऐसे में गाड़ी अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिर गई। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे लेकिन गाड़ी के बारे में पुलिस को अभी भी कोई जानकारी नहीं मिली है।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि भूस्खलन के बाद भी प्रशासन ने सड़क मार्ग पर कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया था, जिस कारण उक्त हादसा पेश आया हे। डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला ने बताया कि गाड़ी की तलाश जा रही है। उन्होंने बताया कि सतलुज नदी का जलस्तर काफी अधिक होने के कारण अभी तक गाड़ी के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है।



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather