Breaking : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में चालक के पद का फाइनल रिजल्ट घोषित
ewn24 news choice of himachal 22 Jun,2023 5:45 pm
दैनिक वेतन भोगी के आधार पर भरा गया पद
धर्मशाला।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चालक के पद का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। मेरिट के आधार पर संदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार (रोल नंबर 230090) का चयन किया गया है। इसके अलावा दीपक पुत्र किशन चंद (रोल नंबर 230064) और शंकू कुमार पुत्र किशोरी लाल (रोल नंबर 230088) का नाम वेटिंग लिस्ट में है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय में चालक का एक पद को दैनिक वेतन भोगी के आधार पर आरक्षित वर्ग (SC) से भरा गया है। पद को भरने के लिए 15 जून को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा बोर्ड कार्यालय में आयोजित की थी।
इसमें 19 अभ्यर्थियों में से 18 ने भाग लिया था। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव ने बताया कि इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर चेक कर सकते हैं या दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।