नई दिल्ली। यूजीसी नेट 2024 को लेकर बड़ी अपडेट है। NTA ने 83 विषयों की यूजीसी नेट परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट (UGC NET Exam 2024) 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की होगा।
एनटीए जल्द ही इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। साथ ही परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना से संबंधित अधिसूचना एनटीए पर प्रदर्शित की जाएगी।
एनटीए 15-16 अगस्त तक यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 जारी कर सकता है। नेट में भाग लेने वाले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि का प्रयोग करना होगा।
गौर हो कि जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को आयोजित की गई थी, जिसे एक दिन बाद यानी 19 अगस्त को पेपर लीक के चलते स्थगित कर दिया गया था।
यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में देश भर के 300 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर हुई थी लेकिन इस बार यह परीक्षा ऑफलाइन नहीं बल्कि ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
बता दें कि एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है, एक बार जून माह में और दूसरी बार दिसंबर में।
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन भारत के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलो के लिए उम्मीदवारों की पात्रता की जांच के लिए आयोजित की जाती है।