फ्री हो रहे जटिल हड्डियों के ऑपरेशन
ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा और चंबा जिला के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जो हड्डी रोग से संबंधित ऑपरेशन प्राइवेट अस्पतालों में लाखों खर्च कर होते हैं, वो कांगड़ा जिला के
नूरपुर सिविल अस्पताल में प्रधानमंत्री व हिम केयर कार्ड के जरिए निशुल्क मिल रही है। यहीं, नहीं सरकारी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेजों में ही यह सुविधा है। इसी के साथ ही सिविल अस्पतालों में यह सुविधा देने वाला नूरपुर सिविल अस्पताल पहला अस्पताल बन गया है।
हिमाचल के जिला कांगड़ा के नूरपुर सिविल अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कार्तिक सैनी द्वारा गत 10 महीने में करीब 70 से ज्यादा जटिल हड्डियों के ऑपरेशन करके मरीजों को राहत प्रदान की है। कार्तिक सैनी ने इस दौरान लगभग 15 कूल्हा प्रत्यारोपण और 10 के करीब घुटना प्रत्यारोपण सहित कई अन्य गंभीर मरीजों की टूटी हुई हड्डियों को ठीक किया है।
चंबा के सुंडला की बिमला (60) व नूरपुर के रिना गांव की स्वर्णा देवी (500) प्रत्येक के दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण एक साथ किया। दोनों मरीज अब पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर चल रही हैं। गौरतलब है कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में इस तरह के
ऑपरेशन का खर्चा लाखों रुपए आता है। वहीं, नूरपुर अस्पताल में उक्त ऑपरेशन हिम केयर कार्ड/प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड के जरिए पूर्ण रूप से निशुल्क किए गए।
नूरपुर सिविल अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कार्तिक ने बताया कि इस तरह के जटिल ऑपरेशन हिमाचल के कुछ एक मेडिकल कॉलेजों में जैसे कि टांडा मेडिकल, आईजीएमसी शिमला आदि में होते हैं, जबकि सिविल अस्पतालों में हिमाचल में केवल यह सुविधा नूरपुर में मिल रही है। वहीं, नूरपुर अस्पताल में कार्यरत मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर सुशील शर्मा ने कहा कि नूरपुर में इस तरह की सुविधा प्रधानमंत्री व हिम केयर कार्ड के जरिए निशुल्क मिल रही है, जिसे लोगों को फायदा उठाना चाहिए।
?feature=oembed" width="580" height="326" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen">