Categories
Himachal Latest Kangra

नूरपुर सिविल अस्पताल में जच्चा-बच्चा विंग का लोकार्पण- पठानिया ने किया

बोले- लोगों को अब निजी अस्पतालों से मिलेगी निजात

ऋषि महाजन/ नूरपुर। वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने स्थानीय सिविल अस्पताल में लगभग 13 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जच्चा-बच्चा विंग का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में पहले चरण में 50 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, जिसमें इलाज के लिए जरूरी सभी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस विंग में तमीरदारों के लिए ठहरने के लिए भी अलग वार्ड बनाया गया है।

पीएम मोदी के चंबा दौरे को लेकर सीएम ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

 

वन मंत्री ने कहा कि जच्चा-बच्चा विंग के बनने से नूरपुर लोगों को जहां घरद्वार के नजदीक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं निजी अस्पतालों में उपचार पर होने वाले भारी भरकम खर्चे से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया है। जहां इस अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को बढ़ा कर 200 किया गया है तथा वर्तमान में इस अस्पताल में 31 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त यहां पर ऑक्सीजन प्लांट, नए इमरजेंसी वार्ड का निर्माण भी किया गया है।

13 अक्टूबर को फिर हिमाचल आ रहे पीएम मोदी, इस बार चंबा को देंगे सौगात

 

राकेश पठानिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पांच वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती पर विशेष बल दिया गया है, ताकि लोगों को घरद्वार ने नजदीक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसके बाद, वन मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की कुलाहण पंचायत में जनसमस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया।

हिमाचल विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत रोहड़ू के नाम, सबसे कम कुठलैहड़ के खाते

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *