Breaking News

  • नॉप्स पब्लिक स्कूल घुमारवीं में समझाए नशे के दुष्प्रभाव : छात्रों व शिक्षकों ने की चर्चा
  • इंसानियत संस्था का 18वां रक्तदान शिविर, 27 लोगों ने किया रक्तदान
  • शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्ति का सर्वांगीण विकास : आचार्य अभ्यास में बोलीं सेवानिवृत्त प्रवक्ता शीला सिंह
  • जयंती देवी मंदिर पहुंचे डीसी कांगड़ा, टेका माथा-व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा
  • RNT पब्लिक हाई स्कूल रैंखा में मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता, 5वीं से 10वीं के छात्रों ने लिया भाग
  • हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती, 10 नवंबर को इंटरव्यू
  • मंडी : करसोग-रामपुर मुख्य मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार- दो ने गंवाई जान
  • सोलन : छात्रों को नशा सप्लाई करने की फिराक में थे चार युवक, पुलिस ने दबोचे
  • कांगड़ा : बड़ोल में 575 ग्राम चरस और 27,000 नकदी सहित युवक गिरफ्तार
  • कांगड़ा : बैजनाथ में करता था चिट्टा बेचने का धंधा, पुलिस ने दबोचा नशा तस्कर

सिरमौर : TGT के 898 पदों पर बैचवाइज भर्ती, 10 नवंबर को होगी काउंसलिंग

ewn24news choice of himachal 08 Nov,2023 3:36 am

    नाहन। सिरमौर जिला में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल व मेडिकल के 898 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग की तिथि 10 नवंबर, 2023 निर्धारित की गई है। यह काउंसलिंग उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय, नाहन में निर्धारित तिथि को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी।
    उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर करम चंद ने बताया कि जिला सिरमौर में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के कुल 420 पद, TGT (नॉन मेडिकल) के कुल 306 तथा TGT मेडिकल के कुल 172 पदों की भर्ती के लिए काउंसलिंग की जाएगी।

    उप निदेशक ने अवगत करवाया कि प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के कुल 420 पदों की भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 154 पदों के लिए सितम्बर, 2001 बैच, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित 5 पदों के लिए 2005 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 52 पदों के लिए मई, 2003 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में सामान्य वर्ग के 67 पदों के लिए 2003 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के 16 पदों के लिए 2004 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में स्वतन्त्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित के 3 पदों के लिए 2016 बैच निर्धारित किया गया है।

    इसी प्रकार अनुसूचित जाति में सामान्य वर्ग के 81 पदों के लिए 2004 बैच, अनुसूचित जाति (बीपीएल) वर्ग के 16 पदों के लिए 2004 बैच, अनुसूचित जाति (स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित) 4 पदों के लिए अब तक के बैच, व अनुसूचित जनजाति सामान्य वर्ग के 17 पदों के लिए 2004 बैच अनु0 जनजाति (बीपीएल) वर्ग के 05 पदों के लिए मार्च 2006 बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

    कर्म चंद ने बताया कि अतिरिक्त TGT (नॉन मेडिकल) के कुल 306 पदों की भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 108 पदों के लिए 1999 बैच, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित 4 पदों के लिए 2006 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 39 पदों के लिए 2002 बैच अन्य पिछड़ा वर्ग के 49 पदों के लिए 2003 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के 12 पदों के लिए 2005 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित के 3 पदों के लिए अब तक के बैच निर्धारित किये गये हैं।

    इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग के 60 पदों के लिए अगस्त, 2006 बैच, अनुसूचित जाति (बीपीएल) वर्ग के 12 पदों के लिए 2008 बैच, अनुसूचित जाति (स्वतंत्रता सेनानियों) के आश्रितों के लिए आरक्षित 4 पदों के लिए अब तक के बैच तथा अनुसूचित जनजाति सामान्य वर्ग के 11 पदों के लिए 2008 बैच, अनु0 जनजाति बीपीएल के 04 पदों के लिए 2018 बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि TGT (मेडिकल) के कुल 172 पदों की भर्ती भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 62 पदों के लिए 2002 बैच, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित 2 पदों के लिए 2007 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 21 पदों के लिए 2005 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 28 पदों के लिए 2006 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) के 06 पदों के लिए अब तक के बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित के 1 पद के लिए अब तक के बैच निर्धारित किए गए हैं।

    अनुसूचित जाति वर्ग के 34 पदों के लिए 2006 बैच, अनुसूचित जाति (बीपीएल) वर्ग के 6 पदों के लिए 2012 बैच, अनुसूचित जाति (स्वतंत्रता सेनानियों) के आश्रितों के लिए आरक्षित 4 पदों के लिए अब तक के बैच तथा अनुसूचित जनजाति सामान्य वर्ग के 6 पदों के लिए 2006 बैच, अनुसूचित जनजाति बीपीएल के 02 पदों के लिए मार्च 2013 बैच के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

    उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने कहा कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों से जिन पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किये जा चुके हैं उन्हें कॉल लेटर डाक द्वारा प्रेषित किये जा चुके हैं जिसकी विस्तृत सूचना उप निदेशक प्रा. शिक्षा नाहन के ब्लॉग पर भी अपलोड की जा चुकी है। परन्तु फिर भी यदि ऐसे पात्र अभ्यर्थी जिन्हें सूचना प्राप्त न हुई हो, वह भी उपरोक्त तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। कॉल लेटर, बायोडाटा फार्म व सभी अभ्यर्थियों की सूची, वांछित दस्तावेजों की चेक लिस्ट व विस्तृत सूचना की जानकारी उप निदेशक प्रा० शिक्षा नाहन के ब्लॉग पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather