बद्दी परफ्यूम फैक्ट्री आग मामला : एक महिला की गई जान, 29 घायल - कुछ लापता
ewn24news choice of himachal 03 Feb,2024 4:05 am
ज्यादातर घायलों में मल्टीपल फ्रेक्चर आए
बद्दी। हिमाचल के बद्दी में झाड़माजरी स्थित परफ्यूम बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से एक महिला की मौत हुई है और 29 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 20 से अधिक महिलाएं हैं। चार मंजिला भवन की निचली मंजिल में आग लगने से उक्त तीस लोग ऊपरी मंजिल और छत से कूद गए थे। ज्यादातर घायलों में मल्टीपल फ्रेक्चर आए हैं।
घटना के वक्त कंपनी में करीब 50 कामगार मौजूद थे। करीब 20 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। लापता को ट्रेस किया जा रहा है।
घायलों में 19 झाड़माजरी के एक अस्पताल और 6 ईएसआई काठा में भर्ती हैं। पांच को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पीजीआई रेफर पिंकी पत्नी पवन निवासी मखनूमाजरा बद्दी की मौत हो गई। चरण सिंह, आरती, गीता, प्रेम कुमारी की पीजीआई में हालत गंभीर बनी है। इनमें तीन की रीड की हड्डी टूट गई है।
मीरा, शिव कुमार, प्रेम लता, अर्चना, ममता और हरीश चंद्र ईएसआई काठा में दाखिल हैं।
झाड़माजरी के अस्पताल में यह भर्ती
अनीता, आशा, दीप शिखा, ममता, अनिल, राजकुमार, स्लेस्टिना, पुष्पा, कश्मीरी, पूजा, अंशु, सावित्री, सतिंदर, खुशबू, कंचन, तारावती, सावित्री, राम मूर्ति और क्रांति झाड़माजरी के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
आग लगने के सही कारण जांच के बाद पता चलेंगे। कंपनी में परफ्यूम बनाने के लिए अति ज्वलनशील पदार्थ थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शार्ट सर्किट आदि से केमिकल में आग लगी हो सकती है।
उधर, कंपनी के खिलाफ बरोटीवाला थाने में लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज किया गया है। एसपी पुलिस जिला बद्दी इलमा अफरोज ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है।