ऋषि महाजन/नूरपुर। कांग्रेस के पुनर्गठन व पुनर्निर्माण के लिए हर ब्लॉक में विधानसभा के कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी चेतन चौहान ने जसूर के राजा के बाग में प्रेस वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा की महिलाओं का अपमान करने की पुरानी आदत है। उन्होंने इस मौके पर भाजपा के पूर्व सांसद बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी के बारे में दिए बयान की कड़ी निंदा की।
विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की गारंटियों के बारे में पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि अगले चुनाव से पहले कांग्रेस सभी गारंटियों को पूरा करेगी। जल शक्ति विभाग में हुए पानी घोटाले के मामले में चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है।
ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते प्रदेश की वित्तीय स्थिति नाजुक चल रही है। जल्द ही प्रदेश सरकार की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।
आगामी पंचायती चुनाव को लेकर चौहान ने कहा कि संगठन की सभी कार्यकारिणी को भंग करके संगठन का पुनर्निर्माण किया जा रहा है, ताकि आगामी पंचायती चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन कर सके।
चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ईवीएम में वीवीपैट के मिलान को लेकर इंडिया गठबंधन के बात को नहीं मान रहा है। इस मौके पर नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन के अलावा पप्पू मन्हास, बलदेव पप्पी, सुदर्शन शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।