सोलन। सोलन पुलिस द्वारा 10 सितंबर 2025 को थाना परवाणू में पिकअप से 40,000 रुपये चोरी के मामले में त्वरित करवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है।
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी प्रवीण कुमार निवासी फागली-शिमला को 14 सितंबर 2025 को मुरथल, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है।
जांच में पाया गया कि आरोपी पर थाना बद्दी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी को दिनांक 15 सितंबर 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। मामले में जांच जारी है।