कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा शहर और साथ लगते क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है। दोपहर बाद अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश व ओलावृष्टि शुरू हो गई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 28 मई की अपडेट के अनुसार आज यानी 28 मई के लिए कांगड़ा जिला में कहीं कहीं पर गरज के साथ बारिश, बिजली, तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था।
चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर के लिए भी येलो अलर्ट जारी है। 29, 30, 31 मई और एक जून को भी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर के लिए येलो अलर्ट जारी है। 30 मई को सोलन के भी येलो अलर्ट जारी है।
2 और 3 जून को मध्य पर्वतीय और निचले पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तूफान और बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी है।