ऋषि महाजन/नूरपुर। वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय, देहरी के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा उत्सव ग्रुप 2 में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय का नाम रोशन किया। यह उत्सव 4 से 7 नवंबर 2025 तक संजौली (शिमला) में आयोजित हुआ।
महाविद्यालय के संगीत विभाग की प्रतिभाशाली छात्रा पल्लवी ने लोक गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल कॉलेज बल्कि पूरे क्षेत्र की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
टीम इंचार्ज एवं संगीत विभाग के शिक्षक डॉ. सनी शर्मा और राकेश गर्ग ने बताया कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि उनकी मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पल्लवी ने अपनी कला और समर्पण से यह सिद्ध किया है कि सच्ची प्रतिभा हमेशा अपना मार्ग स्वयं बनाती है। यह सफलता आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।
महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने समस्त प्रतिभागियों एवं संगीत विभाग को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों की यह सफलता संस्था की उत्कृष्ट शैक्षणिक व सांस्कृतिक परंपरा को और सशक्त बनाती है।
अंत में महाविद्यालय के सभी शिक्षक व विद्यार्थियों ने पल्लवी को शुभकामनाएँ दीं और इस उपलब्धि को पूरे कॉलेज परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया।