रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं से करीब आठ किलोमीटर दूर भगेड़ में वर्षाशालिका बनाने की मांग उठने लगी है। मुख्य भगेड़ से 200 मीटर दूर फोरलेन के पास काफी संख्या में लोग बस लेने खड़े होते हैं, लेकिन वहां बैठने के लिए जगह नहीं है। मजबूरन लोगों को खड़े होकर ही बस का इंतजार करना पड़ता है।
अब गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में लोगों को धूप में खड़े रहने के लिए मजबूर रहना पड़ रहा है। वहीं, इस स्थान पर पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है। लोगों ने यहां वर्षाशालिका सहित पीने के पानी की व्यवस्था करने की मांग की है।