रानीताल। कांगड़ा जिला के रानीताल चौक नेशनल हाईवे 503 पर लोगों ने लावारिस हालत में दो अटैची पड़े हुए देखे। मामले की सूचना पुलिस जिला देहरा के पुलिस स्टेशन हरिपुर की रानीताल पुलिस चौकी में दी गई।
सूचना मिलने पर मानक मुख्य आरक्षी राम लाल व कुलदीप चंद ने मौका पर जाकर दोनों अटैची को कब्जे में लिया। चेक करने पर अटैची में से कुछ एटीएम (ATM) कार्ड मिले। ATM कार्डों की छानबीन करके असल मालिक का पता किया गया। सामान में कुछ चांदी के गहने भी थे। मालिक का पता लगाकर अटैची उनके हवाले किए गए।
बता दें कि यह अटैची 32 मील-चंडीगढ़ वाया लंज रूट पर चलने वाली सीटीयू (CTU) बस से गिरे थे। बोहड़क्वालू मायके आई एक महिला और परगोड हार चक्कियां की एक महिला बस से चंडीगढ़ जा रही थीं। अटैची बस की डिक्की में रखे गए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि बस की डिक्की सही तरह से लॉक नहीं हुई होगी और खुल गई होगी। इसके कारण अटैची सड़क पर गिर गए।