राकेश चंदेल/ बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की बैहल पंचायत के गांव पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों को एक-एक बूंद पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पिछले एक महीने से गांव में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।
स्थानीय निवासी व सेवानिवृत्त केंद्रीय मुख्य अध्यापक रमेश शर्मा ने बताया कि गांव में पिछले एक महीने से पीने का पानी नहीं आ रहा है। कई बार जल शक्ति विभाग को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला। समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीण सतपाल शर्मा, जय कुमार शर्मा, तारो देवी, रूप लाल, नजर सिंह, बागर सिंह, दर्शन सिंह, सीमा देवी और बबीता सहित अन्य लोगों ने बताया कि गर्मी के इस दौर में पानी की किल्लत से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। महिलाओं को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे उनकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि उन्हें रोजाना की इस परेशानी से राहत मिल सके। जब इस बारे में जल शक्ति विभाग के एसडीओ कृष्ण लाल से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि इस समस्या को जल्द से जल्द हल कर दिया जाएगा।