तरनदीप सिंह/मंडी। मेलों में कारोबार करने वाले व्यापारियों ने ठेका प्रथा बंद करने को आवाज बुलंद की है। व्यापारियों का कहना है कि ठेकेदार को जगह के 6 गुणा अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं।
इस बाबत मेलों में अपना कारोबार करने वाले मंडी जिला के स्थानीय व्यापारियों ने डीसी मंडी को एक ज्ञापन सौंपा। स्थानीय व्यापारी सोहन सिंह सहित अन्य व्यापारियों ने बताया कि जब से मेलों में ठेका प्रथा शुरू हुई है, तब से उन्हें कारोबार करने में काफी परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि ठेकेदारों द्वारा उन्हें महंगे दामों पर जमीन बेची जा रही है। सुंदरनगर में मेला शुरू होने जा रहा है, वहां जहां उन्हें प्रशासन से 5 से 7 हजार में जमीन मिल जाती थी, अब वहीं जमीन ठेकेदारों द्वारा उन्हें 30 से 40 हजार में मिल रही है, जिसका मूल्य चुकाने में वह असमर्थ है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें सरकारी दरों में दुकानें मुहैया करवाई जाएं, ताकि वह अपने परिवार का गुजर बसर कर सकें।