सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक भतीजे के चाचा के मकान को आग लगाने की खबर सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बसाल निवासी अरुण कुमार ने पुलिस थाना सदर सोलन में शिकायत दर्ज करवाई कि वह मूल रूप से बसाल गांव का रहने वाला है और गांव धाला में भी उसकी जमीन है, जहां पर उसने मकान बना रखा है। जमीन की देखभाल के लिए उसने ढोलू नामक नेपाली को रखा है।
अरुण ने बताया कि नेपाली ने फोन पर जानकारी दी कि उसके भतीजे विपिन ने मकान को आग लगा दी है। इस पर वह गांव धाला पहुंचा तो देखा कि विपिन मकान के पास मौजूद था और वह आग को और ज्यादा भड़काने का प्रयास कर रहा था। जब अरुण ने विपिन को ऐसा करने से रोका तो विपिन ने उसे जान से मारने की धमकी दी तथा गाली-गालौज भी किया।
विपिन द्वारा लगाई गई आग से मकान की निचली मंजिल के दोनों दरवाजे व खिड़कियां पूरी तरह से जल गए हैं व घर के साथ रखी गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गई है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच के बाद आरोपी विपिन (35) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।