राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव समतैहण के ठाकुरद्वारा मंदिर का मामला सुलझ गया है।
मंदिर लंबे समय से श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं, लेकिन मंदिर तक जाने वाला मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में था। सड़क की टूट-फूट श्रद्धालुओं के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनी हुई थी।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कई बार इस मार्ग को दुरुस्त करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय निवासियों के आपसी विवाद के चलते हर बार काम अधर में अटक जाता था। जैसे ही विभागीय कर्मचारी काम शुरू करने मौके पर पहुंचते, विरोध के कारण उन्हें लौटना पड़ता।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम श्री नैना देवी जी धर्मपाल चौहान ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और पुलिस टीम को मौके पर भेजा। विभाग के एसडीओ अछर सिंह ने बताया कि ठाकुर द्वारा–समतैहण सड़क किमी 1/315 से किमी 1/322 तक भारी बरसात के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके अलावा, स्थानीय स्तर पर भी कार्य में अवरोध डाला जा रहा था।
हालांकि अब आपसी समझौते के बाद रास्ते की समस्या का हल निकाल लिया गया है। मौके पर जेसीबी और टिपर लगाकर सड़क दुरुस्ती का कार्य शुरू कर दिया गया है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई पर राहत की सांस ली है।