मंडी। छोटी काशी मंडी को बाबा भूतनाथ की नगरी कहा जाता है। यहां पर हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य देव कुंभ आयोजित होता है। इस दौरान मंडी जिला के अलावा अन्य क्षेत्रों से देवी-देवता महाशिवरात्रि में शिरकत करते हैं।
इसी कड़ी में मंडी जिला के सराज घाटी के आराध्य देव खुद्दीजहल मंडी शिवरात्रि के लिए अपने मूल स्थान खुड्डीगाड़ से रवाना हो गए हैं। अपने मूल स्थान से देवता कठिन व बर्फीले रास्तों से होकर सैकड़ों देवलुओं के साथ 26 फरवरी को मंडी शिवरात्रि में पहुंचेंगे।
देव खुद्दीजहल देवलुओं संग जंजैहली, थुनाग, बगस्याड़, कंडा, गोहर, चैलचौक और नेरचौक से होते हुए मंडी पहुंचेंगे। देवता के कारदार शोभा राम ने बताया कि सराज घाटी के आराध्य देव खुद्दीजहल रियासत काल से ही मंडी शिवरात्रि आ रहे हैं।