कांगड़ा। चमियाणा के बाद अब टांडा मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा में भी रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत हो चुकी है। मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू टांडा नहीं पहुंचे पाए लेकिन उन्होंने वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हिमाचल के हर अस्पताल में ऐसी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए ये सुविधाएं विशेष रूप से मददगार साबित होंगी।
हिमाचल स्वास्थ्य सुविधाओं में भी पहले पायदान पर पहुंचे इसके लिए हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। सरकार में मेरे सहयोगियों, डॉक्टरों और सभी स्वास्थ्यकर्मियों का हृदय से आभार।
रोबोटिक सर्जरी से ऑपरेशन अधिक सटीकता के साथ किए जाते हैं जिससे डॉक्टरों को बेहतर नियंत्रण मिलता है और मरीज को कम दर्द होता है। ऑपरेशन के लिए छोटे चीरे लगाए जाते हैं, जिससे रक्तस्राव और संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है।
इसके अलावा, ऑपरेशन के बाद मरीज जल्दी ठीक होकर सामान्य जीवन में लौट सकता है। जटिल सर्जरी भी अधिक आसानी और सुरक्षा के साथ की जा सकती है, जिससे उपचार की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होता है।
यह पहल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है और मरीजों के लिए बेहतर उपचार के नए अवसर उपलब्ध कराएगी।