धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की जिला कांगड़ा में भर्ती प्रक्रिया शनिवार को शुरू हो गई है। शनिवार सुबह से ही अभ्यर्थी पुलिस मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पहुंच गए।
पहले दिन भर्ती के लिए 2250 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था। सुबह सात बजे भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें कुल 1546 युवाओं ने पसीना बहाया। 704 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे वहीं कुल 224 ने इस परीक्षा को पास कर लिया है।
बता दें कि वीरवार को भारी बारिश के चलते मैदान की स्थिति ठीक नहीं थी जिसके चलते वीरवार और शुक्रवार को प्रस्तावित शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया था। ये भर्ती फिर शुरू कर दी गई है।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि कल सुबह 6 बजे पुलिस ग्राउंड में रिपोर्ट करें। सुबह सात बजे भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।