पालमपुर। कांगड़ा जिला का राज्य स्तरीय पालमपुर होली महोत्सव 11 मार्च से शुरू होगा। महोत्सव 14 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।
मेला ड्यूटी पर्यवेक्षक अधिकारी डीएसपी पालमपुर लोकिंद्र सिंह नेगी होंगे। इसके अलावा मेले के मध्यनजर ट्रैफिक प्लान भी जारी किया है।
जारी ट्रैफिक प्लान के अनुसार धर्मशाला, डाढ़ की तरफ से पालमपुर, बैजनाथ की ओर जाने वाले भारी वाहन को एसएसबी चौंक विन्द्रावन के डाइवर्ट करके वाया चौपाटी से होते हुए एसएम कॉन्वेंशनल सेंटर SM (Conventional Centre) पालमपुर बैजनाथ रोड़ से भेजा जाएगा।
बैजनाथ से धर्मशाला की ओर जाने वाले भारी वाहनों को चढ़ियार चौक से कालू दी हट्टी की ओर भेजा जाएगा। कांगड़ा की तरफ बैजनाथ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का कालू दी हट्टी से चढ़ियार चौक होते हुए भेजा जाएगा।