नाहन। सिरमौर जिला की नौहराधार तहसील के घंडूरी में पुलिस ने अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी संगड़ाह के नेतृत्व में पुलिस की टीम इलाके में गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने गांव घंडूरी (छिबायण) में अपने खेतों में अफीम के पौधों की खेती की हुई है। पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश देकर दी, जहां पुलिस ने अफीम की खेती बरामद की।
गिनती करने पर पुलिस को खेत से 560 पौधे मिले। लिहाजा, पुलिस ने आरोपी अमर सिंह निवासी गांव घंडूरी (छिबायण), तहसील नौहराधार, जिला सिरमौर को मौके पर पकड़ा।
इस पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना संगड़ाह में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटांस अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।