ऋषि महाजन/नूरपुर। वजीर राम सिंह पठानिया स्मारक समिति द्वारा 29 जून 2025 को सेलिबस क्लब, बासा बजीरा, नूरपुर में एक निःशुल्क बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच व परामर्श विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क रूप से प्रदान किया गया।
इस शिविर में सिटी हॉस्पिटल, कांगड़ा से सात विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम, एसएमआई हॉस्पिटल, कांगड़ा के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तथा उनकी टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। साथ ही प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. अंशु सोनी द्वारा दंत चिकित्सा सेवाएं भी दी गईं।
शिविर में लगभग 271 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई तथा डॉक्टरों की सलाह के बाद मुफ्त दवाइयों का लाभ भी उठाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल डॉ. रश्मि पठानिया एवं समिति के अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर शहीद वजीर राम सिंह पठानिया जी को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदान को स्मरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों, डॉक्टरों की टीम, स्वयंसेवकों एवं स्थानीय नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।