कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा पुलिस स्टेशन की टीम ने मेडिकल कॉलेज टांडा रोड पर देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। इस अनैतिक कार्य का पर्दाफाश करने में जोगीपुर पंचायत प्रधान रिंपल, एमसी वार्ड नंबर 3 की पुष्पा चौधरी और वार्ड नंबर 3 की सामाजिक कार्यकर्ता शिवानी की भी अहम भूमिका रही है। एक जागरूक नागरिक की तरह उन्होंने मामले में पुलिस टीम का साथ दिया। तीनों पुलिस टीम का हिस्सा थे। यह तीनों मामले में स्वतंत्र गवाह भी हैं।
बता दें कि हिमाचल के कांगड़ा जिला में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस थाना कांगड़ा की टीम ने मेडिकल कॉलेज टांडा रोड पर एक गेस्ट हाउस में दबिश देकर दो लड़कियों को रेस्क्यू किया है। साथ पंजाब निवासी महिला को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कागंड़ा में सूचना प्राप्त हुई कि टांडा मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित माउंटेन जेम गेस्ट हाउस (Mountain Jem Guest House) में बाहरी राज्यों से लड़कियां आकर देह व्यापार का काम कर रही हैं। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कागंड़ा के अंतर्गत दो टीमों का गठन किया गया। साथ ही जोगीपुर पंचायत प्रधान रिंपल, एमसी वार्ड नंबर 3 की पुष्पा चौधरी और वार्ड नंबर 3 की सामाजिक कार्यकर्ता शिवानी भी टीम में शामिल हुए।
एक संयोजित योजनाबद्व तरीके से पुलिस विभाग से दो व्यक्तियों को ग्राहक बनाकर गेस्ट हाउस भेजा और उनके वहां पहुंच जाने पर दोनों गठित टीमों न वहां संयुक्त दबिश दी। दबिश के दौरान दो लड़कियों को माउंटेन जेम गेस्ट हाउस से निकाला गया, जो औरत इन लड़कियों से देह व्यापार करवा रही थी, उस औरत को भी हिरासत में लिया गया।
इस औरत की पहचान नीतू राजपूत (35) मनीमाजरा पंजाब के रूप में हुई। पुलिस थाना कागंड़ा में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में दो लड़कियों को रेस्क्यू करके सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया, जिन्हें कागंड़ा कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस देह व्यापार में संलिप्त दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा, प्रभारी पुलिस थाना कागंड़ा संजीव कुमार व 10 अन्य पुलिस के जवानों ने भाग लिया तथा पूरी दबिश को एक योजनाबद्व तरीके से अंजाम दिया। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने मामले में जोगीपुर पंचायत प्रधान रिंपल, एमसी वार्ड नंबर 3 की पुष्पा चौधरी और वार्ड नंबर 3 की सामाजिक कार्यकर्ता शिवानी भी पुलिस टीम का हिस्सा थे। छापेमारी के दौरान उन्होंने शानदार काम किया। इसके लिए पुलिस विभाग उनका धन्यावाद करता है।