मंडी। हिमाचल मंडी जिला में आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। मैकेनिस्ट, टर्नर, फिटर, डीजल मैकेनिक के 100 पद भरे जाएंगे। चयनित उम्मीदवारों को फर्म द्वारा 17 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी ने बताया कि मैसर्ज माउंट टैलेंट नोएडा द्वारा फ्रेशर्स आईटीआई पास मैकेनिस्ट, टर्नर, फिटर, डीजल मैकेनिक के 100 पदों को भरने के लिए 4 व 5 मार्च को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी (ITI Mandi) में साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पद अप्रेंटिसशिप आधार पर भरे जाने हैं।
साक्षात्कार में भाग लेने के लिए आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित 4 व 5 मार्च को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व अन्य भत्ता देय नहीं होगा।