ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के प्रमुख व्यावसायिक कस्बा जसूर में लाइफलाइन कहे जाने वाली सड़क व्यापारियों और लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है।
एक तरफ तो करीब तीन साल से पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर जसूर में बन रहे फ्लाईओवर ने परेशानी खड़ी रखी है। वहीं, धमेटा और गंगथ की ओर जाने वाली सड़क दयनीय हालत में है। साथ ही जसूर मैन चौंक में पड़े गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं।
यही नहीं सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहन समस्या को और बढ़ा रहे हैं।
बता दें कि जसूर से धमेटा और गंगथ को जोड़ने वाली सड़क मुख्य बाजार से लेकर गंगथ चौक तक पूरी तरह गड्ढों से भरी पड़ी है। इस मार्ग पर रोजाना काफी वाहन गुजरते हैं। इन गड्ढों की वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं और कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए हैं।
स्थानीय निवासी एवं व्यापारियों का कहना है कि इस मार्ग से स्थानीय प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित कई जनप्रतिनिधि गुजरते हैं, लेकिन इनमें से किसी ने भी इस सड़क को ठीक करवाने की जहमत नहीं उठाई। दूसरी ओर सड़क किनारे खड़े बेतरतीब वाहन परेशानी को दोगुना कर देते हैं।
वाहन चालक बिना किसी डर के सड़क के दोनों ओर गाड़ियां खड़ी कर जाते हैं। साथ ही बस चालक अपनी मनमानी से बस को खड़ी रखते हैं, जिस कारण अक्सर यहां जाम की स्थिति बन जाती है। आम लोगों व अन्य दुकानदारों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द इस मार्ग को ठीक किया जाए। साथ ही यहां बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुधारा जाए।
एसडीएम नूरपुर अरुण शर्मा का कहना है कि इस बारे में संबंधित विभाग को ठीक करने के आदेश दिए गए हैं। बरसात के कारण थोड़ी मुश्किल हो रही है। जल्द ही इस सड़क को ठीक कर दिया जाएगा। वहीं, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस को कहा जाएगा।