राकेश कुमार/बिलासपुर। श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के तहत 17 दिसंबर 2025 को झाड़ियों में मिले अज्ञात महिला के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
शुरू में ब्लाइंड मर्डर माने जा रहे इस मामले में पुलिस ने कड़ी मेहनत और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रवीण कुमार का मृतका रुखशाना बानो निवासी जिला उन्नाव (उत्तर प्रदेश) के साथ प्रेम प्रसंग था। आरोप है कि रुखशाना बानो द्वारा प्रवीण कुमार को ब्लैकमेल कर लगातार पैसे ऐंठे जा रहे थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया। इसी के चलते प्रवीण कुमार ने महिला की हत्या की साजिश रची।
योजना के तहत प्रवीण कुमार ने अपने पिता राजकिशोर और दोस्त अवनीश कुमार के साथ मिलकर रुखशाना को घुमने और मंदिर में दर्शन कराने के बहाने शक्तिपीठ माता श्री नैना देवी जी लाया। यहां तीनों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नैना देवी पुलिस हरकत में आई और मामले की गहन जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और अन्य तथ्यों के आधार पर मामले की कड़ियां जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंच बनाई।
जांच के दौरान अहम सुराग मिलने पर पुलिस ने दो आरोपियों को जिला उन्नाव (उत्तर प्रदेश) से तथा तीसरे आरोपी अवनीश कुमार को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह पूरी तरह से सुनियोजित हत्या थी। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जा चुका है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है, वहीं लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।