शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) प्रशिक्षु के पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्क्रीनिंग टेस्ट 22 जून 2025 को आयोजित किया गया था। यह पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में भरे जाने हैं।
इसमें 127 उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट में बैठने के लिए योग्य घोषित किया गया है। टाइपिंग टेस्ट 4 अगस्त, 2025 को आयोजित किया जाएगा। परिणाम आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर भी उपलब्ध है। बता दें कि इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया 28 फरवरी 2025 को शुरू की थी।