अमरप्रीत सिंह/सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में स्थित रामलोक मंदिर, रुडा (कंडाघाट) में 30 लाख रुपए की लागत से बने पहले भव्य राम लोक द्वार का विधिवत शुभारंभ हो गया है।
रामनवमी के शुभ अवसर पर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने पूजा-अर्चना कर इस भव्य द्वार का शुभारंभ किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने इस अवसर पर सभी को रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए आदर्श हैं, और हम सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील भी की।
रामलोक मंदिर के संस्थापक स्वामी अमरदेव ने बताया कि यह दुनिया का पहला रामलोक और नागलोक मंदिर है और इसकी शुरुआत आज से हो चुकी है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में इसी तरह के भव्य राम दरबार स्थापित किए जाएंगे।