राकेश चंदेल/बिलासपुर। बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में श्री नैना देवी जी के भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का आवास ऐसे क्षेत्र में है, जहां से डीसी और एसपी के आवास कुछ मिनट की दूरी पर हैं।
ऐसे भी इस घटना से बिलासपुर की जनता भयभीत है। लोगों का मानना है कि जब पूर्व विधायक ही सुरक्षित नहीं तो आम लोगों का क्या होगा। उन्होंने इस घटना की निंदा की है।
क्या बोले भाजपा विधायक रणधीर शर्मा सुनें....