चंबा। जिला चंबा की बकाणी पंचायत में दुखद हादसा हुआ है। यहां पर एक युवक की ढांक से गिरकर जान चली गई। युवक की पहचान चनालु राम निवासी गांव धारना के तौर पर की गई है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, युवक रोज की तरह मेहनत-मजदूरी करने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पांव फिसलने के कारण ढांक से नीचे लुढ़क गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही शव को ढांक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज चम्बा भिजवाया। एएसपी हितेश लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है। युवक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।