सुंदरनगर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (पीडब्ल्यूडी) सुंदरनगर में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, हरिद्वार (उत्तराखंड) के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।
संस्थान के प्रधानाचार्य विजय कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि प्लेसमेंट प्रक्रिया में संस्थान के विभिन्न व्यवसायों के कुल 92 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार की प्रक्रिया के उपरांत 72 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिष्ठित कंपनी में रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है, जो उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की युवा कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी प्रयासों का प्रत्यक्ष प्रमाण है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को सशक्त बनाकर युवाओं को हुनरमंद बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
प्रधानाचार्य ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।