Breaking News

  • बलघाड़ हाई स्कूल के विज्ञान शिक्षक अवनीश कुमार एजुकेशन रॉकस्टार
  • बिलासपुर : हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बांदला के दो पूर्व छात्र अनमोल और विशाली बने असिस्टेंट इंजीनियर
  • हिमाचल कैबिनेट के फैसले : प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को स्तरोन्नत करने का निर्णय, जानें पूरी डिटेल
  • नूरपुर रोड़ से बैजनाथ पपरोला के बीच चलेंगी दो और ट्रेन-नवरात्र के चलते लिया फैसला
  • हिमाचल : जेओए आईटी पोस्ट कोड-939 को लेकर बड़ी अपडेट- जानें
  • HPRCA : स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-928 का फाइनल रिजल्ट आउट
  • शिमला से मटौर की दूरी 56 किलोमीटर हो जाएगी कम- डिटेल में जानें
  • मंडी में चरस रखने के मामले के दोषी को 10 साल की कठोर कैद
  • मैक्लोडगंज में धरे हरप्रीत हप्पो गैंग के चार सदस्य, पंजाब में थे वांछित
  • मंडी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चुने सुभाष ठाकुर, मोनिका ठाकुर उपाध्यक्ष, 6-6 वोट से जीते

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मनाया 61वां जन्मदिन, समर्थकों संग काटा 80 किलो का केक

ewn24 news choice of himachal 26 Mar,2025 1:05 pm


    शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपना 61वां जन्मदिन मनाया। सीएम आवास ओक ओवर में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक सीएम सुक्खू से मिलने पहुंचे। इस दौरान ओकओवर में पारंपरिक ढोल और नगाढ़े भी बजाए गए। सीएम के समर्थकों ने नाटी भी डाली। बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है।

    सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जन्मदिन पर 80 किलो का केक काटा। सीएम सुक्खू ने केक काटने के बाद सबसे पहले अपनी बेटी और फिर पत्नी और विधायक कमलेश ठाकुर को भी केक खिलाया। मंत्री, विधायक से लेकर शिमला के मेयर तक भी सीएम को बधाई देने के लिए पहुंचे थे। मेयर सुरेंद्र चौहान सहित अन्य ने सीएम पर फूलों की बारिश की।

    बता दें कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की नादौन तहसील के सेरा गांव में 26 मार्च 1964 को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्म हुआ था। उनके पिता रसील सिंह हिमाचल पथ परिवहन निगम में बस चालक थे, जबकि उनकी माता संसार देई एक गृहिणी हैं।

    सुखविंदर सिंह सुक्खू चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। उनके बड़े भाई राजीव सेना से रिटायर हैं और उनकी दो छोटी बहनों की शादी हो चुकी है। सीएम ने शिमला में ही अपनी पढ़ाई पूरी की औऱ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बीए, एमए और फिर कानून की डिग्री (एलएलबी) हासिल की।

    11 जून 1998 को कमलेश ठाकुर से उनकी शादी हुई। कमलेश भी देहरा से विधायक हैं। इनकी की दो बेटियां हैं, जो वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं।

    सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की। शिमला के संजौली कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वे क्लास रिप्रेजेंटेटिव (सीआर) और स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन के महासचिव व अध्यक्ष चुने गए।

    इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) में सक्रिय भूमिका निभाई और 1988 से 1995 तक इसके प्रदेश अध्यक्ष रहे। वह पहली बार 2003 में नादौन विधानसभा से चुनाव जीते थे और विधायक बने।


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather