धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पीएचडी अध्ययन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों/आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 है।
प्रवेश परीक्षा 27 जुलाई 2025 को होगी। 22 जुलाई को एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। रिजल्ट 1 अगस्त 2025 को घोषित होगा।फीस की बात करें तो जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (क्रीमी) के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए और ओबीसी नॉन क्रीमी के लिए 400 रुपए लगेगी। एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए 200 रुपए फीस अदा करनी होगी।
अधिक जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। वहीं, किसी भी कार्य दिवस पर (सोमवार से शुक्रवार) सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 01892228701 पर संपर्क किया जा सकता है।