अमरप्रीत सिंह/सोलन। हिमाचल की सोलन पुलिस ने फर्जी नंबर की कथित एमएलए की स्कॉर्पियो से फर्जी पीएसओ (PSO) सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। गाड़ी से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
मामले के अनुसार ट्रैफिक पुलिस को सूचना मिली कि परवाणू से हरियाणा नंबर की नीले रंग की एक स्कॉर्पियो हुटर व फ्लैश लाइट जलाते हुए सोलन की ओर आ रही है।
इसे रोकने का प्रयास किया गया तो ड्राइवर गाड़ी को भगा कर ले गया। सूचना मिलने के बाद दोहरी दीवार सोलन के पास ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को रोका।
गाड़ी में बैठे हरियाणा पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति ने गाड़ी को एमएलए (MLA) की बताया। अपने आप को उनका पीएसओ बताया। जांच में पता चला कि वर्दी की तरह पीएसओ भी फर्जी है। उनके पास मिली पिस्टल का लाइसेंस हरियाणा का है। हिमाचल का कोई लाइसेंस नहीं है।
ट्रैफिक पुलिस ने जब गाड़ी के नंबर को चेक किया तो इस गाड़ी में लगा नंबर टोयोटा क्रिस्टा का निकला। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
एएसपी सोलन राज कुमार चंदेल ने मामले की पुष्टि की है। कहा कि पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे फर्जी नंबर की गाड़ी में हिमाचल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने तो नहीं आए थे।