सुभाष चौहान/ज्वालाजी। कांगड़ा जिला के ज्वालाजी स्थित जूना अखाड़ा कृष्णा मार्किट में सेवा भारती संस्था कांगड़ा द्वारा 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर लगाया गया है। यह शिविर तीन अगस्त से शुरू हुआ है।
एक्यूप्रेशर चिकित्सा विशेषज्ञ नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा विधि से मुफ्त इलाज व दवाइयों से रोगों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
ज्वालाजी जूना अखाड़े में एक्यूप्रेशर चिकित्सा विधि से एलर्जी, शुगर, हाई व लो ब्लड प्रेशर, थायराइड, घुटनों का दर्द व सूजन, किडनी प्रॉब्लम, सर्वाइकल, माइग्रेन, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, गैस कब्ज, पीलिया, टाइफाइड, लिवर की समस्या, बार-बार पेशाब आना आदि का इलाज मुफ्त सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा रहा है। इन बीमारियों से ग्रस्त लोगों से अपील है कि इस कैंप आकर अपना मुफ्त में इलाज करवाएं।