आनी। पुलिस थाना आनी के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी लुहरी की टीम ने HRTC बस में सवार एक व्यक्ति से चरस बरामद की है। आरोपी का गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस चौकी लुहरी की टीम ने बुधवार को नाकाबन्दी के दौरान बैहना मोड समीप छांऊटी में एक HRTC बस की नियमानुसार तलाशी ली। दौरान बस में बैठे एक संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से 904 ग्राम चरस बरामद की गई है।
आरोपी की पहचान मोती राम (72 वर्ष) पुत्र स्व0 बली राम निवासी गांव दुवेड़ (जडार) डाकखाना खुन्न तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना आनी में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। वहीं बरामद नशे की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है।