हमीरपुर। पीएमजीएसवाई के तृतीय चरण में अपग्रेड की जा रही हमीरपुर-भोरंज-जाहू सड़क के एक हिस्से पर यातायात 31 जुलाई तक बंद किया गया था, लेकिन अभी कुछ आवश्यक कार्य शेष रहने के कारण अब यह सड़क 10 अगस्त तक बंद रखी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि हमीरपुर-भोरंज-जाहू सड़क के लगभग 14 किलोमीटर हिस्से का कार्य आरंभ किया गया है।
इस कार्य को सुचारू ढंग से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस पर वाहनों की आवाजाही 31 जुलाई तक बंद की गई थी, लेकिन अभी कुछ आवश्यक कार्य शेष रहने के कारण इस सड़क पर यातायात पर रोक की अवधि 10 अगस्त तक बढ़ाई गई है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान हमीरपुर से भोरंज की ओर जाने वाले वाहन लघवाण चौक से गसोता महादेव मंदिर, गुलेला और ताल से शनि देव मंदिर चौक तक की सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसी प्रकार, भोरंज की ओर से आने वाहन शनि देव मंदिर चौक से ताल, गुलेला और गसोता महादेव मंदिर से होते हुए लघवाण पहुंच सकते हैं।