लाहौल स्पीति में 471 वाहनों में फंसे 905 लोग, रेस्क्यू कर लेह भेजे
ewn24news choice of himachal 20 May,2024 3:41 am
पुलिस चेक पोस्ट दारचा की टीम ने निकाले
केलांग। हिमाचल के लाहौल स्पीति में 471 बड़े और छोटे वाहनों में 905 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। बता दें कि जिंगजिंगबार में वाहनों के फंसे होने की सूचना लाहौल स्पीति पुलिस को मिली।